सूरतगढ़: चक 3/4 PPN स्थित सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने की तालाबंदी, शाला परिसर में गंदगी और अध्यापकों के विवाद को बताया वजह
सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के 3/4PPN के सरकारी स्कूल मे ग्रामीणो ने सोमवार को तालाबंदी कर दी। दरअसल, ग्रामीणो का आरोप है कि स्कूल परिसर मे गंदगी के ढेर लगे हैं। वहीं पिछले कई सालों से शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते पढ़ाई भी बाधित हो रही है। आखिरकार दोपहर के समय शिक्षा विभाग की ओर से 4 टीचरों को यहां से हटाने और 2 नए टीचर लगाने पर मामला शांत हुआ।