कौंच: ग्राम रवा में मटर के खेतों में तेंदुआ दिखा, हुआ लापता, आसपास के इलाकों में दहशत, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम रवा में बीते गुरुवार को मटर के खेतों दिखा तेंदुआ देर लापता हो गया, वही देर रात गहन निगरानी के बावजूद भी तेंदुए के लापता होने से आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वही शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुलिस और वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया है और लापता तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग कांबिंग कर रहा है।