चूरू: कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया, बकाया फसल बीमा क्लेम सहित 13 सूत्रीय मांग को लेकर लामबंद हुए किसान
Churu, Churu | Sep 15, 2025 चूरू कलेक्ट्रेट के सामने सोमवार को बकाया फसल बीमा क्लेम सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में हजारों किसान जिलेभर से पहुंचे। सुजानगढ़ तहसील से कई किसान पैदल यात्रा कर धरना स्थल पर पहुंचे। मौके पर सांसद राहुल कस्वां, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया आदि मौजूद रहे।