कायमगंज: गांव नरसिंहपुर निवासी युवक ने पत्नी से फोन पर कहासुनी के बाद खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, सीएचसी में भर्ती
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी 32 वर्षीय रंजीत पुत्र खुशीराम ने शुक्रवार रात लगभग 10 बजे पत्नी से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।इसके बाद रंजीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत बिगड़ने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। पत्नी दीपावली पर अपने मायके गई है।