पूर्णिया सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव ने लोकसभा में बनमनखी चीनी मिल समेत मक्का मखाना दूध आधारित उद्योगों की मांग किया सांसद ने कहा की कोशी सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं को लेकर मक्का मखाना चीनी और दूध आधारित बड़े उद्योगों के स्थापित किया जाए ताकि स्थानीय किसानों युवाओं और छोटे उद्योगों को सीधे रोजगार मिले