अमेठी जिले लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान महिला किसानों ने गुरुवार को गौरीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। जनकल्याण समिति की जिला अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला किसान शामिल रहीं महिला किसानों ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।