हमीरपुर: थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में पकड़े गए युवक के घर से मिला 3.46 ग्राम चिट्टा
सदर थाना के तहत दुगनाडी में नाके के दौरान थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में नया खुलासा हुआ है मुख्य आरोपी के साथ इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी रसिक के अलावा अन्य तीन युग भी ड्रग टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि महिला का ट्रक टेस्ट नेगेटिव आया है वहीं वारदात में इस्तेमाल हुई कर पंकज की थी। वही पंकज की स्नैकत पर देर रात को।