बहादुरगंज: बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने पीएम मोदी के 'घुसपैठिए' वाले बयान का किया विरोध
बहादुरगंज के राजद विधायक अंझार नयमी मंगलवार को दोपहर के लगभग 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूर्णिया में घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान का विरोध करते हुए कहा कि पीएम मोदी हिन्दू मुस्लिम का राजनीति करते है विधायक ने कहा कि अभी हाल ही में SIR रिपोर्ट में घुसपैठ का जिक्र नहीं हुआ है।डेढ़ लाख नाम किशनगंज जिले के मतदाता सूची से कटने पर पर उन्होने प्रतिक्रिया