भितरवार: भितरवार में तुलसी मैया का विवाह, भात लेकर आए भतईयों का भव्य स्वागत किया गया
दाऊ करण सिंह गोदावरी न्यास भितरवार ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती गोदावरी अम्मा के द्वारा भव्य तुलसी विवाह किया जा रहा है। तुलसी माता की बारात जिला मुरैना बामोर लंका वाले हनुमान जी से भितरवार पहुंची। तुलसी विवाह महोत्सव में आज भितरवार विधानसभा की गांव पार से पुरानी रीति रिवाज की तरफ बैलगाड़ी में सवार होकर भतईया आज भितरवार नगर पहुंचे। नगर में भव्य स्वागत किया गया।