रोहट: रोहट के गढवाडा गांव निवासी युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
Rohat, Pali | Nov 4, 2025 भारतमाला रोड पर सोमवार 03 नबंवर देर रात गगाड़ी गांव के पास एक सड़क हादसे में करणी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई। ओवरटेक के दौरान क्रेटा कार और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी, जिसमें क्रेटा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।