थाना पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घरजियाबथान खस्सीमुड़ा में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना स्थल महिला के अपने खेत की मेढ़ बताई गई है।मृतका की पहचान सनकुवँर पैंकरा (35 वर्ष), पति स्वर्गीय राजू पैंकरा, निवासी ग्राम घरजियाबथान खस्सीमुड़ा के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतका अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी।