उदयपुरा व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में ऊर्जावान अध्यक्ष श्री संदीप बिश्नोई के सानिध्य में उदयपुरा मुक्ति धाम पर साफ सफाई,*पेड़ों की पुताई अंत्येष्टि सेटों की पुताई एवं *दस गात्र के लिए पीपल के चबूतरा के चारों तरफ टीन सेट* बनाने का कार्य चल रहा है जिसका निरीक्षण करते हुए व्यापारी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने समीक्षा की जानकारी हमें दी गई बुधवार को।