गोरमी: संतोष वर्मा के बयान पर राजपूत करणी सेना के जगदीप भदोरिया ने दी प्रतिक्रिया
Gormi, Bhind | Nov 26, 2025 IAS संतोष वर्मा के बयान पर भड़के गोरमी उपाध्यक्ष करणी सेना जगदीप भदोरिया का आज 2बजे बयान आया सामने ब्राह्मण समाज को इतना कमजोर समझने की भूल न करे अगर इतना ही प्यार है ब्राम्हण समाज से तो ब्राह्मण समाज के लड़के को ले जाए ब्राह्मण समाज से टारगेट करने से पहले तुम लोगों को क्षत्रियों से निपटना पड़ेगा और कहा 12 घंटे के अंदर प्रशासन इसको अरेस्ट करें,