सोनपुर: गोपालपुर महादलिचक में 23वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
Sonepur, Saran | Nov 8, 2025 गोपालपुर महादलिचक स्थित महावीर मठ मैदान में शनिवार को एक बजे 23वीं बिहार राज्य बालक-बालिका सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले, सारण जिला कबड्डी संघ एवं मां दुर्गा कबड्डी क्लब, महादलिचक गोपालपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों की टीम में प्रतियोगिता में भाग ले रही है उद्घाटन