सोनीपत: रैन बसेरे में नशा करते मिले युवक, मेयर ने केयरटेकर को हटाया
हिन्दू कॉलेज के सामने बने अस्थायी रैन बसेरे में नशा करने की सूचना पर मेयर राजीव जैन ने देर रात छापा मारा। छापे में दो युवक सूखा नशा करते मिले, जिनके परिजनों और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। मेयर ने लापरवाही के चलते केयरटेकर आनंद को तत्काल प्रभाव से हटाने और रैन बसेरे पर ताला लगाने के निर्देश दिए। दो अन्य नागरिकों को शनि मंदिर के पास स्थित रैन बसेरे म