दुलमी: सीसीएल रजरप्पा कोलांचल क्षेत्र के प्रशासनिक भवन प्रांगण में नव स्थापित प्रतिमा ऊर्जा रत्न का किया गया अनावरण
Dulmi, Ramgarh | Jan 29, 2024 इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल के निर्देशक हर्षनाथ मिश्रा ने प्रतिमा का अनावरण किया, रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीएम यादव के प्रयास से प्रशासनिक भवन का कायाकल्प कर नया रूप दिया गया, और रजरप्पा क्षेत्र में कोयला श्रमिकों को समर्पित ऊर्जा रत्न नामक एक सुपरवाइजर की प्रतिमा स्थापित की गई।।