बसेड़ी: गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, दो लोग झुलसे, आग लगने से मची अफरा-तफरी
Baseri, Dholpur | Oct 19, 2025 बसेड़ी थाना क्षेत्र के महू गुलावली गांव में गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर फट गया। इस घटना में दो लोग झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बसेड़ी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। झुलसने वालों की पहचान बहादुर (निवासी महू के नगरा) और राजेंद्र (निवासी गुलावली) के रूप में हुई है। यह घटना गांव महू गुलावली में एक लोहे के केबिन में हुई, जहां गैस सिलेंडर मे