अमरोहा: अमरोहा में पिता ने बेटे को खेलने पर डांटा, नाराज बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम, जान देने की कोशिश की
Amroha, Amroha | Nov 2, 2025 अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके के गांव में किसान का परिवार रहता है। कल बीती शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे किसान का 14 वर्षीय बेटा खेलने चला गया था। इसके बाद जब मैं घर आया तो किस ने अपने बेटे को डांट दिया था। बाद मे नाराज बेटे ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कमरे में बंद होकर रात किसी समय उसने फांसी खाने की कोशिश की समय रहते परिवार के