बनखेड़ी: स्थानीय प्रतिभा को मिला सहयोग, बनखेड़ी महुआखेड़ा के निखिल राजपूत को मिला जैवलिन भाला
बनखेड़ी। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए जहाँ सरकार अपने स्तर पर सहयोग करती है, वहीं समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी यदि आगे आएँ तो यह खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होता है। इसी कड़ी में ग्राम महुआखेड़ा के स्वर्णिम खिलाड़ी दिव्यांग निखिल राजपूत, जिन्होंने पैरालंपिक में स्टेट लेवल पर कई स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।