चरखारी: चरखारी के मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी में सप्त दिवसीय रामलीला महोत्सव का राम राज्याभिषेक के साथ भव्य समापन
चरखारी के सिद्धपीठ मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी के पावन परिसर में विंध्याचल धाम, प्रयागराज की प्रतिष्ठित रामलीला मंडली द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन भगवान श्री राम के भव्य राज्याभिषेक के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में रामायण के विविध प्रसंगों का ऐसा सजीव और भावपूर्ण मंचन हुआ, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर होते रहे।