सुंदर नगर: नकली किन्नरों से सावधान रहने की अपील, शोभा नंदगिरी महामंडलेश्वर ने हिमाचल की जनता को किया जागरूक, कड़ी कार्रवाई की मांग
किन्नर अखाड़े की समाजसेवी शोभा नंद गिरी महामंडलेश्वर ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे सुंदरनगर में कहा कि प्रदेश की जनता से अपील है कि कुछ स्थानों पर नकली किन्नरों द्वारा लोगों से जबरन बड़ी रकम की मांग करने और लोगों को डराने-धमकाने की शिकायतें सामने आती हैं, जो बिल्कुल गलत है और यह नकली किन्नर समाज को गंदा कर रहे है।उन्होंने प्रशासन और पुलिस से कड़ी कार्यवाई की मांग।