परैया: अजमतगंज: कन्या विद्यालय के पास नल में टोटी न होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद
Paraiya, Gaya | Nov 2, 2025 परैया प्रखंड मुख्यालय स्थित अजमतगंज में पेयजल के बर्बादी की समस्या से लोग परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के निकट PHED के नल जल की टोंटी नहीं रहने से प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। वहीं नल जल के बहते हुए पानी के गड्ढे में जमा होने से रास्ता प्रभावित हो रहा है।