शाजापुर: शाजापुर जिले में 24 सितंबर तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
शाजापुर। जिले में 24 सितंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बुधवार शाम 4 बजे मौसम विशेषज्ञ सत्यंत धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ही हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिलेगी।