धरियावद: मीणा समाज सुधार संस्थान की मासिक बैठक आज रेनिया मंगरी मीणा समाज भवन में आयोजित हुई
मीणा समाज सुधार संस्थान धरियावद की मासिक बैठक रविवार को मीणा समाज सामुदायिक भवन रनिया मंगरी धरियावद में आयोजित हुई। बैठक मीणा समाज के अध्यक्ष तेजाराम मीणा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि रामलाल मीणा व विशिष्ट अतिथि गणेशलाल मीणा पूर्व सरपंच,जोरावर सिंह, मीणा अध्यक्ष भेरूलाल मीणा,पदम मीणा,देवीलाल मीणा, कन्हैयालाल मीणा सहित रहे।