फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 17-18 कट पर बीच-बचाव करने आए युवक को चाकू से गला रेतकर हत्या
फरीदाबाद सेक्टर 17 और 18 के कट पर बीच बचाव करने युवक को भारी पड़ गया जहां पर बाइक पर तीन युवक सवार थे वहीं युवक से लड़ रही थी जब गाड़ी चालक ने उनकी लड़ाई रोकनी चाहिए तो उन तीन बाइक सामान में से एक युवक ने मृतक रविंद्र के गले पर चार से पांच बार चाकू से वार किया जो कि उसकी मौत हो गई लाल बता दे पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनों युवक मौके से फरार है