घोड़ाडोंगरी: मनरेगा संविदा कर्मचारियों ने विधायक गंगा उइके से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, कर्मचारियों ने विधायक को बताई समस्या
सोमवार दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने अपने भौंरा स्थित निवास कार्यालय में मनरेगा संविदा अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि लंबे समय से उन्हें वेतन भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की।