शामली: शामली कोतवाली समेत जिले के विभिन्न थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया
Shamli, Shamli | Sep 22, 2025 सोमवार शाम करीब छह बजे पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शामली कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन एसडीएम सदर अर्चना शर्मा ने फीता काटकर किया। इसके अलावा महिला थाने में समाजसेविका बीना अग्रवाल, बाबरी थाने में बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर, आदर्शमंडी थाने में सीओ यातायात अपेक्षा निंबाडिया, गढ़ीपुख्ता थाने में प्रशिक्षणाधीन सीओ प्रभा पटेल ने किया।