चरपोखरी: विधायक शिव प्रकाश रंजन ने कनई दलित टोला से राजापुर तक सड़क का किया शिलान्यास
चरपोखरी प्रखंड के कनई गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत एक महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब किया। यह सड़क कनई दलित टोला से राजापुर पुल तक बनेगी। इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है और निर्माण की लागत 1.98 करोड़ रुपये है। यह सड़क अवशेष अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है।