चाईबासा: संत मेरी पब्लिक स्कूल परिसर में अग्नि रहित व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
शुक्रवार को संत मेरी पब्लिक स्कूल परिसर में अग्नि रहित व्यंजन की प्रतियोगिता समारोह का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दिन के 12:30 बजे तक किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थीयो ने विभिन्न प्रकार के अग्नि रहित व्यंजन बना कर प्रदर्शन किया। समिलित व्यंजन में केक, सलाद, सेंडविच, लस्सी, चॉक्लेट सिरम, चना, झालमुड़ी, खुरमा, जंक फूड से बने खाद्य पदार्थ शामिल रहे।