सिधौली: सिधौली में 4 वर्ष के मासूम बच्चे को ट्रक के आगे फेंकने के बाद पिता की पिटाई करने वाला दबंग नाई गिरफ्तार
जनपद के सिधौली इलाके में 4 वर्ष के मासूम बच्चे को ट्रक के आगे फेंकने के बाद पिता की पिटाई करने वाला दबंग नाई गिरफ्तार हुआ है। जानकारी के अनुसार महमूदाबाद चौराहे पर बाल कटिंग करने के लिए पिता और पुत्र दुकान पर पहुंचे थे पैसों को लेकर विवाद में दबंग नाई ने 4 वर्ष के बच्चे को ट्रक के आगे फेंका था और पिता की जमकर पिटाई की थी। मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी।