सागर: ग्राम जलंधर में युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल, बछड़े के पैर से लोटा निकाल दिलाई राहत
Sagar, Sagar | Jan 11, 2026 नरयावली थाना अंतर्गत ग्राम जालंधर में एक बछड़े के पैर में 15 दिन से लोटा फंसा हुआ था, जिससे वह चल नहीं पा रहा था। ग्रामीणों के कई प्रयास असफल रहे। रविवार शाम 4 बजे गांव के युवाओं ने एकजुट होकर सावधानीपूर्वक लोटे को काटकर बाहर निकाला। लोटा निकलते ही बछड़ा सुरक्षित हो गया और चलने-फिरने लगा। युवाओं की इस मानवीय पहल की ग्रामीणों ने सराहना की।