चम्पावत: चंपावत जीआईसी के पास डॉक्टर एमपी जोशी के आवासीय भवन में घुसा किंग कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
चंपावत नगर में जीआईसी के पास डॉक्टर एमपी जोशी के आवासीय भवन में पानी की निकासी वाली नाली में भारी भरकम किंग कोबरा सांप घुस गया वन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी गई वन विभाग की टीम लोहाघाट से पहुंची जिसमें मोहित चौड़ाकोटी रोहित मेहताअनीश,दिनेश भट्ट पंचम आदि ने सांप का सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।