निम्बाहेड़ा: राष्ट्रीय दशहरा मेले में दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी, नगर परिषद के अधिकारी रहे मौजूद
निम्बाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेले का 10 दिवसीय आयोजन आज मीरा रंगमंच पर भव्य रूप से जारी रहा। समृद्धि फिल्म्स एण्ड टेलीविजन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। वांटेड मूवी फेम महक चहल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जबकि बॉलीवुड आइटम स्टार अंजली शर्मा ने अपने शानदार डांस से माहौल गरम किया। इंडियल आइटम कपिल थापा 3+4 डांस ग्रुप ने ऊर्जा भरी।