तिंवरी: सगाई टूटने की रंजिश में युवक से मारपीट, एक लाख ठगने के आरोप में 2 गिरफ्तार, मथानिया थाने का मामला
सगाई टूटने के विवाद में झंवर के एक युवक से मारपीट और जबरन एक लाख रुपये ट्रांसफर करवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गजेसिंह व छोटूसिंह को गिरफ्तार किया है। कैंपर भी जब्त की है। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एएसआई मीठालाल ब्राह्मण ने बताया कि झंवर के अजित नगर राडो की ढाणी निवासी श्रवण सिंह ने रिपोर्ट में बताया था।