ढीमरखेड़ा: मुड़िया पुरवा समेत कई गांवों में दिखा तेंदुआ, दो बकरियों का शिकार किया, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
उमरियापान से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को देखे जाने की लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। शनिवार को ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा वन विभाग के अमले के साथ मुड़िया पुरवा की पहाड़ी पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।