दारू: बौधा डैम में मत्स्य विभाग ने डाला 370 किग्रा बीज, ग्रामीणों को मछली मारने की छूट
डहरभंगा के बौधा डैम में मत्स्य विभाग ने 370 किलोग्राम मछली का बीज डाला है। यह कार्य क्षेत्र में मछली पालन को लेकर बौधा, खम्भवा और अमनारी गांव के लोगों के बीच चल रहे तनाव के माहौल के बीच की गई है। बीज डालने का कार्य जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रवीण किस्कोटा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस जलाशय में मछली पालन को लेकर तीन गांव के लोगों में विवाद की स्थिति है।