संगरिया: चक 9 एन के आर इंद्रगढ़ में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया
ग्रामीण सेवा शिविर शनिवार को सुबह 11 बजे इंद्रगढ़ गांव में किसानों के लिए राहत भरा साबित हुआ। चक 9 एनकेआर में आयोजित शिविर में 17 खातों के 18 काश्तकारों का खाता विभाजन किया गया। वर्षों से लंबित विवादित प्रकरण एक ही दिन में निपट जाने पर किसानों के चेहरों पर संतोष देखने को मिला। तहसीलदार ने किसानों को बताया कि अब किसान गिरदावरी ऐप से फसल का ब्यौरा दर्ज करे।