बबेरू: बबेरू तहसील परिसर में यूरिया खाद की समस्या को लेकर दूसरे दिन किसानों का आमरण अनशन जारी रहा
Baberu, Banda | Sep 23, 2025 बबेरू तहसील परिसर में यूरिया खाद्य की समस्या को लेकर दूसरे दिन किसानों का आमरण अनशन जारी रहा, वहीं अनशन स्थल पर पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव पहुंचे और किसान से बात कर उच्च अधिकारियों से वार्ता किया है। वहीं किसानों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तो आमरण अनशन जारी रहेगा।