बड़वानी: खेतिया थाना क्षेत्र के बायगोर में विवाद के बाद मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल
खेतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बायगोर में दो परिवारों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटना आज सोमवार दोपहर 1 बजे सामने आई है। वहीं रविवार रात हुई घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद के बाद घायलों को उपचार हेतु खेतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।