राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला किसानों के लिए जसवंतनगर के ग्राम जैनपुर नागर में बकरी पालन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई आईसीएआर–सीआईआरजी मखदुम फार्म, फरह (मथुरा) से आए डॉ. रुस्तम सिंह ने बकरी पालन पर तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान अनेक पशु पालक व ग्रामीणों ने लाभकारी जानकारिया प्राप्त की।