जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की के द्वारा गुरुवार को सुबह 10 बजे हिरणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के तीन डेम में मछली का जीरा छोड़ा गया। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप व बीपीओ ट्विंकल चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने तेतुलिया स्थित डेम में करीब 21000 मछली का जीरा डाला गया।