देवीपुर: छठ पर्व की तैयारी में जुटे समिति के सदस्य और ग्रामीण
दीपावली की रौनक जैसे ही थमती है, लोग अब छठ महापर्व की तैयारी में जुट जाते हैं। सुबह से ही मोहल्लों और गांवों में हलचल शुरू हो जाती है। महिलाएँ छठ पूजा के लिए सूप, डलिया और प्रसाद की सामग्री सजा रही हैं, तो पुरुष नदी किनारे घाट बनाने में लग गए हैं। कोई बांस और बल्ली से घाट का ढांचा तैयार कर रहा है, तो कोई सफाई और सजावट में जुटा है। बच्चे भी उत्साह से मिट्टी