कुशलगढ़: कुशलगढ़ कस्बे में समूह लोन देने के नाम पर ठगी 14 लोगों से की लाखों रुपए की ठगी पीड़ित ने नाम जद दी रिपोर्ट
कुशलगढ़ कस्बे में करीब 14 लोगों के साथ समूह लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है कस्बे के नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि समूह लोन देने के नाम से हमारे यहां पर काफी लोगों से रुपया ले लिया। ठगी करने वाला डूंगरपुर जिले के खड़गदा निवासी उमेश यादव पिता धनजी यादव पर ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजै