भीनमाल: रानीवाड़ा सरस डेयरी में दूध खरीद की दर में बढ़ोतरी
Bhinmal, Jalor | Sep 15, 2025 जालौर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने दूध खरीद दर में वृद्धि की है। कल से पशुपालकों को प्रति किलो फैट 810 रुपए की जगह 850 रुपए मिलेगी। प्रभारी जवान सिंह बलावत ने सोमवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी।