रायगढ़: युवा कांग्रेस ने एनटीपीसी तिलईपाली के लिए भेजे जा रहे कोयले में मिलावट को लेकर जताई नाराजगी
आपको बता दें कि एनटीपीसी तिलाईपाली से भेजे जा रहे कोयले में छाप अनावश्यक पदार्थ मिलावट का मामला सामने आया है,जिसमें तलाईपाली माइंस से भेजे जा रहे कोयले में मिलावट की जा रही हैं । रायगढ़ जिले के कारीछापर कोल साइडिंग में यही हाल हैं।