अनूपपुर: अनूपपुर जंक्शन पर सुलभ कॉम्प्लेक्स नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी
अमृत भारत योजना के तहत अनूपपुर जंक्शन का नवीनीकरण कार्य वर्षों से अधूरा है। प्लेटफार्म ऊंचे कर दिए गए और दीवारें खड़ी कर दी गईं, लेकिन यात्रियों की बुनियादी जरूरतें अब भी पूरी नहीं हुईं। स्टेशन परिसर के बाहर सुलभ काम्प्लेक्स (पे एंड यूज) न होने से यात्रियों, खासकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।