करकेली: ग्राम कठौतिया में रोड एक्सीडेंट में घायल 26 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया
ग्राम कठौतिया निवासी 26 वर्षीय युवक मिथलेश मरावी पिता डुमारी लाल मरावी की रोड एक्सीडेंट मे घायल होने पर इलाज के दौरान हो गई है।घटना की सूचना पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने आज करीब 10 बजे मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम किया है और मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि मृतक मिथलेश मरावी का 21 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे रोड एक्सीडेंट हो गया था।