इटारसी: सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहे पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान, सांसद एवं नगरपालिका अध्यक्ष मौजूद रहे
इटारसी के सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहे पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे सांसद दर्शन सिंह चौधरी के मार्गदर्शन में शहर एवं चौराहे के पास सड़कों की साफ सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था की गई। इस दौरान सांसद नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी ने सड़कों की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।