आरोन तहसील के आरोन नगर की माधव और अयोध्या बस्ती एवं आरोन खंड के सालेय और भादौर गांव मंडल में आगामी दिनों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। 21 दिसंबर को विधि विधान से चारों स्थान पर भूमि पूजन कर ध्वज स्थापना की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रत्येक सम्मेलन में 5000 से अधिक लोगों की सहभागिता एवं आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां दी गई।