पकरीबरावां: संकुल स्तर पर धूमधाम से आयोजित हुआ ‘मशाल-2025’ खेल प्रतियोगिता
पकरीबरावां प्रखंड के संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलनी के खेल मैदान में ‘मशाल-2025’ संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता कुमार प्रशांत की देखरेख में हुआ। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय गुलनी, मध्य विद्यालय गुलनी, मठगुलनी और तपसीपुर के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।